महिला सहित दो मासूम बच्चे लापता: तलाश में जुटी पुलिस …

हरिपथ–मुंगेली– (जिला सवांददाता) सिटी कोतवाली में शिक्षक नगर से एक महिला एवं दो अपने दो बच्चों सहित लापता होने का रिपोर्ट दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार चन्द्र कुमार साहू पिता नकुल साहू उम्र 33 वर्ष निवासी शिक्षक नगर निवासी थाना सिटी कोतवाली में हमराह जगदीश साहू एवं नंदकुमार साहू के साथ थाना में उपस्थित होकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी पत्नी भगवती साहू पति चंद्र कुमार साहू उम्र 32 वर्ष निवासी शिक्षक नगर मुंगेली अपने साथ में एक पुत्र हर्षित साहू उम्र 11 वर्ष पुत्री मानवी साहू उम्र 7 वर्षों को रखकर बिना बताए 21 अप्रेल को दोपहर 12:00 बजे कहीं चली गई है,उसका पता तलाश के लिए आसपास रिश्तेदारों में पता साजी किया गया ,लेकिन कहीं पता नहीं चला।
थाने में गुम व्यक्ति का हुलिया रंग चेहरा गोल बालों का रंग काला लंबा सामान्य छत्तीसगढ़ी बोलती है, सूचना पर गुम इंसान क्रमांक 37 बात 2025 दिनांक 22425 को कायम कर जांच पता तलाश में लिया गया। गुम इंसान के पतासाजी हेतु जिले के समस्त चौकी थाना एवं शाखा मुंगेली को जरिए आम से सूचित किया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।