पुलिस ने बाईक सहित 10 लीटर अवैध शराब किया जप्त ! आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कर भेजा जेल…


हरिपथ–लोरमी– 30 नवम्बर ग्राम ढ़ोलगी मोड़ के पास पुलिस द्वारा आरोपी सुरज शिकारी को बाईक सहित 10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब परिवहन करते पाये जाने पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
मुखबीर के सूचना पर आरोपी सुजर शिकारी पिता मिश्रा शिकारी साकिन शिकारी डेरा परसवारा को घटना स्थल ग्राम ढोलगी परसवारा रोड़ मे नाकाबंदी कर रोककर पूछताछ करने पर अपने कब्जे मे एक मोटर सायकल सीबीजेड कमांक सीजी सीजी 10 ईके 8506 से एक एक सफेद रंग के थैला मे रखे दो नग प्लास्टिक जेरीकेन क्षमता प्रत्येक 5-5 लीटर में कुल 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को रखकर परिवहन करते मिला। आरोपी को नोटिस धारा 94 बीएनएसएस का देकर पूछने पर अपने पास शराब रखने परिवहन करने संबंधी कोई लाइसेंस नही होना बताया है।
उक्त शराब को समक्ष गवाहान सीलबंद कर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर सूचना परिजनों को दिया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध क 454/24 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गौरतलब है,कि क्षेत्र में कच्ची अवैध शराब जमकर बिक्री के साथ दूसरे क्षेत्रों में सप्लाई हो रही है,जिस पर पुलिस कार्यवाही लगातार कर रही है,लेकिन आबकारी विभाग की कार्यवाही समझ से परे है!
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी माधुरी धिरही के कुशल मार्गदर्शन पर सफलता मिली।
पूरे प्रकरण मे निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव प्रधान आरक्षक बालीराम ध्रुव शेषनारायण कश्यप आरक्षक पवन गंधर्व कवि टोप्पो सैनिक कुलदीप सिंह दिलीप राजवूत थाना की भूमिका रही।















