खुड़ियाछत्तीसगढ़जलसंसाधनन्यूजपर्यटनमनियारी नदीलोरमी

खुड़िया :  बांध लबालब होकर छलकने लगा… वेस्टवेयर से मनोरम दृश्य…

हरिपथलोरमी-24 जुलाई वनांचल में अनवरत बारिस से मनियारी नदी में निर्मित राजीव गांधी जलाशय खुड़िया बांध पूरी तरह से लबालब हो गया है। क्षमता से अधिक भरने के कारण  विभाग ने  2 फिट 1 इंच रिकार्ड दर्ज किया है। जो बढ़ने की सम्भावना बताई जा रही है। विभाग बांध के वेस्टवेयर से पानी बहने का रिकार्ड दर्ज के साथ सतत निगरानी कर रही है। 

मनोरम दृश्य देखने लगेगी पर्यटकों की भीड़ भी लगना भी शुरू हो गया है। पर्यटकों की जमघट लगना स्वभाविक है। लोग वेस्टवेयर से पानी की बहाव देखने बांध की ओर रुख कर रहे है।  वनाचंल में बीती रात तेज बारिश ने सभी नाले उफान पर है,मनियारी नदी के सहायक नदी नाले उफान पर इससे जल्दी खुड़िया बांध में जलसंचय हो गया। मनियारी जलाशय के ऊपरी हिस्से से पानी का तेज बहाव जलाशय में आ रहा है। जिसके चलते जलाशय में 101 प्रतिशत पानी का भराव हो गया है। 24 घण्टे से मैकल श्रृंखला पर्वत के तलहटी क्षेत्र में लगातार हो रही तेज हो बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं।

किसानो के लिए वरदान-खुड़िया बांध में पानी भरने से किसानों को एक तरफ से हरेली त्यौहार में खुशियां मना रहे। साथ ही किसानों को अब बारिश के लिए खेतों में फसलों के लिए सिंचाई के लिए पानी अब काम नहीं होगी क्योंकि या बांध में पानी भरने के बाद जिले को समुचित सिंचाई की लिए पानी उपलब्ध रहती है।

error: Content is protected !!