ई रिक्शा की ठोकर से मोहल्ले में खेल रही बच्ची की घटना स्थल पर मौत,पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 12 जून ग्राम खपरिकला में एक इरिक्शा कि ठोकर से खपरीकला में एक छह वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मृत्यू हो गयी। पुलिस ने दुर्घटना कारित वाहन को जप्त कर चालक के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
चिल्फ़ी थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया कि 11 जून को शाम 5.6 बजे दरमियान ग्राम खपरी कला में ग्राम चिल्फ़ी से लगरा की ओर जा रही ई रिक्शा का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये ग्राम के निवासी प्रिया उर्फ लुकेश्वरी 6 वर्ष पिता पारख साहू को ठोकर मार दी,जिसमे प्रिया उर्फ लुकेश्वरी की घटना स्थल ही दर्दनाक मौत हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुये ईरिक्शा का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। गौरतलब है,की आजकल शहरों में ग्रामीण अंचल में इरिक्सा तेज गति से वाहन चलाते देखा जा सकता? वाहन संबन्धी के कागजात एवं चालको के लाइसेंस जांच परिवहन विभाग को ध्यान देना चाहिये ताकि इस तरह की गम्भीर दुर्घटना से बचा जा सके। हल्के वाहन स्कूटी में नाबालिकों को फरारते सड़कों में सुबह या शाम को आसानी से देखने मिल जाएंगे। छोटी दुर्घटना आये दिन ईवाहन में होते पर यह मामला थाने तक ही नही पहुँचने से पुलिस इसमें बेबस नजर आती है?
इधर परिजन चालक की गिरफ्तारी के लिये अड़े रहे,पुलिस समझाईस देकर मामला शांत कराया। देररात होने के कारण आज 12 जून को शव की पंचनामा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोस्टमार्टम के लिये रवाना किया गया। पुलिस ने ईरिक्शा को जप्त कर फरार चालक के खिलाफ धारा 279,304 ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना कर रही है।