मुंगेली

जनभागीदारी समिति का गठन

हरिपथ न्यूजमुंगेली –डॉ जे पी मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली का जन भागीदारी एवं प्रबंधन समिति के पुनःअध्यक्ष मनोनीत होने के पश्चात डॉ रामकुमार साहू ने महाविद्यालय के विकास को बढ़ाने के लिए समिति के सदस्यों का चयन किया गया जिसमें सदस्य के रूप में हजारी प्रसाद साहू, देव गोस्वामी, ठाकुर प्रद्युम्न सिंह, जनपद सदस्य जानकी राम कुमार साहू,जनपद सदस्य माला संजय सोनवानी, सरपंच सनत बाघ, सूरज मंगलनी, रामनाथ साहू, बंसी लाल साहू, मोहन दिवाकर, सुषमा सोनकर, धरम दिवाकर आदि को मनोनीत किया गया इस अवसर पर प्राचार्य एसके तिवारी सहायक प्राध्यापक डॉ राजू निर्मलकर सहित प्राध्यापक एवं कर्मचारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!