
हरिपथ:लोरमी-11 दिसम्बर मोटर व्हीकल एक्ट’ के तहत दो दिनों में 77 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस का विशेष ध्यान तीन सवारी, प्रेशर हॉर्न और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामलों पर केंद्रित। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने हेतु यह अभियान सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा।


मुंगेली जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के कुशल निर्देशन में एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हरविंदर सिंह के मार्गदर्शन पर, थाना लोरमी पुलिस द्वारा 9-10 दिसम्बर को विशेष चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। लोरमी पुलिस ने विशेष रूप से दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने, प्रेशर हॉर्न का अनाधिकृत उपयोग करने, और अन्य मोटर व्हीकल एक्ट (M.V. Act) के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले *77 वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर चालानी कार्यवाही की।

पुलिस अधीक्षक की अपील: नाबालिगों को वाहन न दें, नियम ही जीवन की सुरक्षा है।पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने निर्देश दिए हैं कि यह विशेष अभियान आगे भी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा ताकि लोरमी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। नाबालिग ड्राइविंग पर रोक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति बिल्कुल न दें। यदि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है, तो मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहन मालिक (अभिभावक) पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव सहित स्टाफ की भूमिका रही।





