कोदवामहन्तखुड़ियाछत्तीसगढ़जिला पंचायतन्यूजभाजपामुंगेली/लोरमीराजनीति

कोदवा महन्त जिला पंचायत क्षेत्र के विकास के लिये समुंद ने किया जनसम्पर्क…

लोरमी/खुड़िया-जिला पंचायत क्षेत्र कोदवा महन्त के विभिन्न ग्रामो में भाजपा के समर्थित प्रत्याशी  समुंद सिन्द्रराम ने सघन जनसम्पर्क कर समर्थन देने आर्शीवाद मांगी।

समुंद सिंद्राराम ने कहा    जिला पंचायत क्षेत्र के संपूर्ण विकास के लिए वे सदा ततपर रहेंगी ,गांव की बेटी, बहू के सम्मान के लिये उनके साथ हमेशा खड़ी रहेंगी। क्षेत्र में विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के नेतृत्व में विकास की शुरुआत हो चुकी है,जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 कोदवामहन्त में विकास के लिए दिन रात एक कर उनके गली मोहल्ले में साय साय विकास कराने आश्वसत किये। मैं गाँव की बेटी हूँ ,ग्रामीणों के रोजगार के अवसर पैदा करेंगे! इस अवसर पर अशोक सिंदराम, विवेक सिंदराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

उन्होंने ग्राम घानाघाट,उरई कछार बघर्रा कोसाबाड़ी, कोदवामहंत ,मोहबन्धा चेचनडीह, डोंगरिया, बघनी भांवर, ढ़ोलगी, परसवारा, नवागाव जैत, लाखासार, हररीबांध,झझपुरी, सारधा आदि गाँमो में जनसमर्क किया।

error: Content is protected !!