मुंगेली/लोरमी

सबस्टेशन ऑपरेटर संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को सौंपे ज्ञापन…

हरिपथलोरमी– 22 अगस्त सबस्टेशन ऑपरेटर संघ विभिन्न समस्या (शिकायत ) के संदर्भ में अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

लोरमी क्षेत्र सबडिवीजन के अंतर्गत नगर के 83/11kv सबस्टेशन आपरेटर को विभिन्न समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सम्बन्धित विभाग व ठेकेदार को सूचना कर सम्बन्धित समस्या का निराकरण करने की मांग किये।

सभी सबसेशनो मे CCTV एवं सुरक्षागार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करे
जर्जर सबस्टेशन की मेंटेनेंस
फ्युज डॉल के लिये अलग से कर्मचारी एंव अलग से कार्यालय रखने हेतु मांग किये।
ESIC कार्ड प्रदान नही किया गया है जो नम्बर दिया गया है, त्रुटि पूर्ण है,जिसे तत्काल ठेकेदार को युवनाथडर सभी का ESIC सुधार कर प्रदान कराने आग्रह किये।
सुरक्षा सामाग्री हेलमेट, दस्ताना, खर्च, अन्य सुरक्षा समग्रति हैं
सबस्टेशन में नल अथप्रिंट पंप बाथरूम दरवाजा मोटर’ सुधार एंव व्यवस्था करवाने की मांग।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज जायसवाल,रतन जायसवाल, सुशील राजपूत, गणपत साहू ,अश्वनी साहू, चेतन साहू ,ब्रह्मानंद राजपूत ,हरिश्चंद्र राजपूत, नितेश साहू, राकेश साहू, रामसनेही साहू, तुलाराम साहू ,दिनेश कुमार ,छड़ी साहू ,योगेंद्र यादव, शिवमंगल यादव ,रामचंद्र यादव, धीरेंद्र सूर्यवंशी,नेतराम ,धर्मेंद्र साहू अजय साहू ,लक्ष्मीकांत ठाकुर, रामपाल ,संजय राजपूत सहित अन्य ऑपरेटर उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!