रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र में सड़क,नाली निर्माण में मनमानी राहगीर को आवागमन में परेशानी,समस्या के निदान के लिये कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर,एक सप्ताह में कार्यवाही के लिये चेतावनी..

हरिपथ ◆ रतनपुर | कोटा-भानु मारकाम की रिपोर्ट ◆ 15 जुलाई बिलासपुर जिले की नगर पालिका रतनपुर क्षेत्र में ठेकेदार और इंजीनियर द्वारा सड़क और नाली निर्माण में मनमाना कार्य करने की शिकायत स्थानीय लोगो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। नागरिकों ने समस्या का समाधान एक सप्ताह में नहीं होने पर चक्का जाम और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है?
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है,की नगर पालिका क्षेत्र रतनपुर के अंर्तगत हो रहे सडक निर्माण में ठेकेदार और इंजीनियर के द्वारा गुणवत्ताहीन कार्य किया जा रहा है? वार्ड क्रमांक -14 केरापार की गली पर नाली निर्माण करने के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इससे नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वार्ड नं0 14 के केरापार गली में ह्यूम पाईप लगाकर नाली का निर्माण किया गया है। जिसकी उंचाई लगभग 8 फीट हो गई है, पूर्व में इंजीनियर के द्वारा 01 सप्ताह में कार्य पूर्ण कर देने का आश्वासन दे कर नाली में ह्यूम पाईप लगाया गया है। जिस पर मिट्टी फिलिंग कर संबंधित गली को मुख्य मार्ग से जोड़ने का कार्य किया जाना था। किन्तु तक ठेकेदार के द्वारा यह कार्य किया नही गया है! निर्माण महज खानापूर्ति कर सड़क के मलबे को डाल कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण वाहनों की आवाजाही में बहुत परेशानी हो रही है। रास्ते को भी एकदम खड़ी चढाई के रूप में बना दिया गया है जिसके कारण वार्ड में रहने वालों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। पूर्व में परिवर्तित रास्ते से आने जाने का कार्य किया जा रहा था किन्तु वर्तमान में उस रास्ते में भी भूमिस्वामियों द्वारा अपनी भूमि पर सब्जी लगा दी गयी है जिसके कारण वह रास्ता भी बंद हो गया है। उन सभी मोहल्ले वासियों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। इस गली से सब्जी गाड़ी का भी आना जाना होता है जो अभी लगभग बंद हो गया है। सभी सब्जी लगाने वाले कृषकों को सब्जी को सड़क पर ला कर लोड करना पड़ता है जिससे अधिक परिश्रम व्यय होता है।
आज एक माह से भी अधिक का समय हो गया है। जिससे वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति ऐसी हो गई है कि आपातकाल में एम्बुलेस भी इस गली में नही आ जा सकती है! वर्तमान में बारिश होने के कारण उक्त मार्ग में किचड़ हो गया है जिससे वाहनों क₹आवाजाही में बहुत परेशानी हो रही है।

उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए वार्डवासियों ने कलेक्टर बिलासपुर को लिखित शिकायत की गई है। शिकायत पत्र में वार्डवासियों द्वारा समस्या का शीघ्र निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।। कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि अगर किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होती है तो उसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी। नागरिकों ने 01 सप्ताह के भीतर गली को ठीक कराने कहा है,ताकि आवागमन सुचारू रूप से संचालित हो सके।
