आस्थाधार्मिकन्यूजपरम्पराबेलगहनाविरासतसांस्कृतिक

सावन माह:सत्यकर्म कुटी के पारदेश्वर शिवलिंग में स्वामी शिवानन्द ने किया अभिषेक..

हरिपथ,बेलगहना– 17 जुलाई केंदा के समीप ग्राम पंचायत सेमरी  श्री सत्कर्म कुटी आश्रम स्थित है। परम्परानुसार स्वामी शिवानंद महाराज के द्वारा छत्तीसगर सहित पूरे आश्रमों में पवित्र माह सावन में रुद्राभिषेक कार्यक्रम किया जा रहा है।

स्वामी जी के आगमन पर पूरे क्षेत्रवासीयो ग्रामवासीयो के द्वारा फुल माला भजन किर्तन के साथ स्थागत सत्कार किया गया। जिसमें आज सत्कर्म कुटी आश्रम  शिवानन्द के सानिध्य  मे रुद्रपाठ पश्चात् पारदेश्वर शिवलिंग को किर्तन भजन के साथ जवस नदी में विसर्जन किये। 

श्रद्धालुओ ने भोजन प्रसाद भंडारा ग्रहण कर संध्या कालिन भजन संध्या में बरपाली. केन्दा- सेमरी. कुरवार सोनसाय नवागांव,उपका ,दालसागर. रतनपुर, कोरबा के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए ।

error: Content is protected !!