गांजा का परिवहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 2.25 किग्रा मादक पदार्थ (गांजा) जप्त, आरोपी जेल दाखिल….

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 24 जुलाई चिल्फी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करने वाले आरोपी प्रमोद सिंह क्षत्री को गिरफ्तार कर 2.25 किग्रा मादक पदार्थ गांजा किया गया जप्त। थाना चिल्फी में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 113/2023 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध।
थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने मामले का संक्षिप्त विवरण बताया कि चिल्फी पुलिस को 23 जुलाई को पेट्रोलिंग पार्टी को मुखबिरों से सूचना मिली कि पथर्रा रोंड में दुर्गा मंदिर के पास बोडतरा में लीलापुर का एक व्यक्ति काफी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा सफेद रंग के थैला में लेकर खड़ा है, कि सूचना पर तत्काल चिल्फी पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक हुलिया आरोपी प्रमोद सिंह क्षत्री की तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 2.25 किग्रा मादक पदार्थ गांजा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 113/2023 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी चिल्फी सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर, प्रधान आरक्षक दयाल गवास्कर, केकम सिंह आहिरे, आरक्षक देवीचंद नवरंग, भंवर लाल ध्रुव एवं महिला आरक्षक संगीता वर्मन रहें।