मुंगेली

बाईक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने बायपास में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया…

हरिपथमुंगेली– 19 सितंबर नगर में पुलिस ने बाईक चोरी कर बिना नंबर प्लेट के बायपास से फरार होने से पहले घेराबंदी कर आरोपी राजकुमार चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 381/2023 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध है।

पुलिस ने मामले में संक्षिप्त विवरण बताया जो इस प्रकार है, कि भटगांव निवासी प्राथी किशन कुमार ओगरे ने दिनांक 18 सितंबर को थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 अगस्त को रात्रि प्राथी के घर के सामने से अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मोटर साईकल क्रमांक सीजी-10 एसी-2738 प्लेटिना को चोरी कर ले गया है।

प्राथी के रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 381/2023 धारा 379 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं पता तलाश शुरू किया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई कि एक आज एक व्यक्ति अस्पष्ट नम्बर प्लेट वाला प्लेटिना मोटर साईकल लेकर बायपास रायपुर से मुंगेली की ओर आ रहा है, कि सूचना पर मुंगेली पुलिस द्वारा रायपुर बायपास में घेराबंदी करते हुए मुताबिक हुलिया मोटर साईकल को रोककर पूछताछ किया गया, जिसके संबंध में आरोपी राजकुमार चतुर्वेदी द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए किसी प्रकार का वाहन संबंधी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उक्त वाहन का चेचिस नम्बर का मिलान किया गया, जो चोरी हुए वाहन से मेल खाने पर आरोपी राजकुमार चतुर्वेदी से सघन पूछताछ किया गया, जिसके द्वारा उक्त वाहन चोरी करना स्वीकार किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस की भूमिका रही।

error: Content is protected !!