CG-Newsक्राईम /पुलिसलोरमी

राजमिस्त्री की लाश खार में मिली,क्षेत्र में फैली सनसनी…पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथलोरमी– 9 अप्रेल ग्राम महरपुर (सारधा) के खार में एक राजमिस्त्री युवक  की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना जुटी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 अप्रैल को शाम 3:00 बजे ग्राम महरपुर (सारधा) निवासी मृतक के पिता द्वारिका लहरे 66 वर्ष पिता स्वर्गीय भागबली लहरो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी पुत्र विभीषण लहरें 35 वर्ष पिता द्वारका लहरें निवासी ग्राम महरपुर (सारधा) के खार में पड़ा है। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को पंचनामा कर रात होने की वजह से पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर अस्पताल में मरचुरी में रखवा दिया गया।

मृतक

पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था ! वह  7 अप्रैल को सुबह मिस्त्री काम में जा रहा हूं करके घर से रोज की तरह निकाला थ, जो देर रात घर नहीं लौटा। मंगलवार को परिजनों को विभीषण की  लाश मिलने की सूचना पर  परिजनों ने थाना में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने बताया कि मृतक की शव जहां मिली है,उस स्थान पर लोग शराबखोरी होना बताया एवं घटना स्थल के आप पास खाली  डिस्पोजल बड़ी मात्रा में पड़ी है। फिलहाल पुलिस घटना की विवेचना में जुटी है।

आज बुधवार को पुलिस ने मृतक विभीषण लहरें 35 वर्ष की सबको पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने मृतक के पिता के रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 194 के तहत मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गयी है। 

error: Content is protected !!