किसानछत्तीसगढ़न्यूजपशुधनमुंगेली

किसान के पालतू जानवर से विकृत स्वरूप वाला नन्हे मवेशी ने लिया जन्म ! देखने वाले गाँव पहुँच रहे लोग…

हरिपथमुंगेली-17 अगस्त (विशेष खबर) ग्राम बडे पौनी में एक किसान पालतू मवेशी ने अर्धविकसित शक्ल के एक नन्हे पड़िया ने जन्म लिया है। जो कौतूहल का विषय बना हुआ है। तमाशबीन रोज किसान के घर पहुँच रहे है।

मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त को बड़े पौनी में किसान पुसउ खूंटे  के पालतू जानवर (भैसी )ने एक अर्द्ध विकसित विकृत शक्ल के पड़िया के बच्चे को जन्म दिया है। नन्हे के शरीर तो सलामत है,लेकिन चेहरे से आंख,नाक नही है,जुगाली करने के लिए सामने हिस्सा नही है, अर्द्ध विकसित स्वरूप से किसी अन्य मवेशी के शक्ल जैसे लग रहा है।

विकृत जन्मा-गाँव में इस मवेशी तरह की बिगड़ा हुआ स्वरूप के जानवर पैदा पहली हुआ है। इसको लेकर एक अलग-अलग चर्चाओं का विषय गर्म है। फिलहाल नन्हा पड़िया स्वस्थ है,और अपने माँ का दूध भी पी रहा है। प्रति दिन गाँव मे देखने वाले पहुँच रहे है।

error: Content is protected !!