मुंगेली

घर में घूसकर मारपीट कर गंभीर चोंट पहुंचाने वाले 05 आरोपियों को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार..


हरिपथ न्यूज -मुंगेली..4 अप्रेल थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने घर मे घुसकर मारपीट करने वाले महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी 1) सोनदास जांगड़े, 2) भागीरथी जांगड़े, 3) सतीश जांगड़े, 4) भरत जांगड़े, 5) झामन बाई को गिरफ्तार कर भेजा । थाना मुंगेली में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 452, 294, 506, 323, 147 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा।



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 19 फरवरी .2023 को प्रार्थी चुरावन टंडन निवासी ग्राम पिथमपुर ने थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सीढ़ी निर्माण विवाद के चलते ग्राम पीथमपुर निवासी 1) सोनदास जांगड़े, 2) भागीरथी जांगड़े, 3) सतीश जांगड़े, 4) भरत जांगड़े, 5) झामन बाई ने उसके घर में घूसकर मारपीट की है जिससे प्रार्थी एवं उसके परिवार को गंभीर चोंट आई है कि रिपोर्ट पर थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 452, 294, 506, 323, 147 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना सिटीकोतवाली पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!