लोरमी

महिलाएं निभा रहीं समाज मे अग्रणी भूमिका- खुशबू वैष्णव ….खुड़िया में महिलाओं का सम्मान…

हरिपथ लोरमी ◆ 16 जून ग्राम पंचायत खुड़िया में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव के द्वारा मितानिन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,समस्त समाज की प्रमुख महिलाएं ,सक्रिय महिला और विहान की महिलाओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


उक्त कार्यक्रम में खुशबू वैष्णव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए महतारी जतन योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना, नोनी सशक्तिकरण योजना, बेटियों को 12वीं तक की शिक्षा निःशुल्क, सियान जतन योजना, कन्या विवाह योजना में अब ₹50000 दिया जा रहा है इस तरह से बहुत सारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है ।आज के समय में हमारे पूरे छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी 52 योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं जिसका लाभ प्रत्येक घर के लोग ले रहे हैं और महिलाओं को कहा कि हमें हमारे सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का कार्य करना है और समाज के, गांव के प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं को और योजनाओं के लाभ को पहुंचाने का कार्य करना है।जो मितानिन हैं वो प्रत्येक घर के लिए मां की भूमिका निभाती है यदि हमें आधी रात को भी कोई समस्याएं होती है किसी के बच्चे का तबीयत खराब होता है ,किसी का डिलीवरी होने वाला रहता है या कोई भी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं होती हैं तो आधी रात को भी यह स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को मिटाने में एक मां की तरह सेवा प्रदान करती हैं।

जो महिला समूह की महिलाएं होती हैं वह प्रत्येक घर की खेती बाड़ी की समस्याएं ,पशु से संबंधित समस्याएं, पेड़ पौधों में, फसलों में होने वाले रोगों का निराकरण, जब हमारे महिला समूह की महिलाएं बैंक जाती हैं तो वहां पर बैंक सखी का कार्य करती हैं ,इस तरीके से हमारे पूरे गांव की समस्याओं को बहुत ही कम समय में बहुत ही गंभीरता के साथ यह महिलाएं समस्याओं का निदान कर देती हैं। जो हमारे समाज के प्रमुख महिलाएं हैं यह महिलाएं जब भी गांव में कोई भी सामाजिक सांस्कृतिक ग्रामीण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो यह महिलाएं प्रत्येक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं और एक अकल्पनीय सहयोग प्रदान करती हैं ,तो हमने सोचा की क्यों ना हम ऐसी महिलाओं का सम्मान करें जो महिलाएं समाज को, समाज के प्रत्येक व्यक्ति को, बच्चे को , समाज के प्रत्येक महिलाओं को गांव में लोगों के बीच एक विशेष स्थान देने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर देती हैं जो महिलाएं बहुत कम संख्या में होकर भी पूरे गांव की मां बनकर गांव को सुव्यवस्थित, संचालित कर ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करती हैं क्यों ना ऐसी महिलाओं का सम्मान किया जाए । महिलाएं ही तो हैं जो हमारे समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करती हैं, यह महिलाएं ही तो हैं जो हर असंभव को संभव कर दिखाती हैं ,यह महिलाएं ही तो हैं जो एक नया इतिहास रचती हैं तो आज का दिन ऐसी महिलाओं के सम्मान के नाम। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती खुशबू वैष्णव के द्वारा 32 महिलाओं को श्रीफल साड़ी के द्वारा सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में मितानिन बबीता श्रीवास, कपूरा सिन्हा , मिलापा साहू ,गीता श्रीवास ,विद्या साकत, विमला धुर्वे ,कृष्णा , अहिल्या जी ,जानकी बैगा, जानकी बैगा, गंगोत्री , धन कुवर, रामवती ,शांति, सवनी, शांति, अनीता ,राखी ,लता ,प्रतिभा, अंबिका, इतवारा, सरोजनी, शिवकुमारी, मनीबाई ,सुनीता, चंदा ,साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष रामकृपाल साकत जी, सरपंच प्रतिनिधि रामू निषाद ,क्षेत्रीय जनपद सदस्य अशोक सिंद्राम, गुड्डू चंद्राकर , पंचू सिंह ,राम , संदीप तिवारी , हरवीर यादव सहित अन्य महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!