एटीआर के प्रतिबन्धित क्षेत्र में लहराया एयरगन : हथियार,वाहन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार कर भेजा जेल..

हरिपथ:मुंगेली/लोरमी– 3 जनवरी अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) के प्रतिबंधित कोर जोन से लगे एरिया में घुसकर हथियार लहराने और फायरिंग करने के मामले वीडियो में वन विभाग ( एटीआर प्रबंधन) ने बड़ी कार्रवाई किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने त्वरित एक्शन लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

एटीआर प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत वैष्णव (26), अनिकेत (27) और विक्रांत वैष्णव (36) के रूप में हुई है। इस मामले में एक नाबालिग आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस बड़ी लापरवाही को देखते हुए एटीआर प्रबंधन ने बैरियर गार्ड को हटा दिया है,और संबंधित रेंजर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरही वन परिक्षेत्र के कोर जोन से लगे क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया था। इसमें ये युवक लग्जरी गाड़ी के साथ जंगल के भीतर नजर आ रहे थे और उनके पास हथियार भी दिखाई दे रहे थे।
गौरतलब है,की यह वीडियो में युवक बेखौफ होकर फायरिंग करते दिख रहे थे जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम का सीधा उल्लंघन है। मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आते ही विभाग सक्रिय हुआ और आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

अचानकमार टाइगर रिजर्व के प्रतिबंधित कोर जोन से लगे जाकड़बाँधा – सुरही मुख्य मार्ग बैरियर से मनमानी तौर पर घुसकर अवैध हथियार लहराने और फायरिंग करने के मामले में अचानकमार प्रबंधन द्वारा बड़ी कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों को दबोच लिया है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजीत वैष्णव (26), अनिकेत (27) और विक्रांत वैष्णव (36) के रूप में हुई है। आरोपियों से एक वाहन दो एयरगन को जप्त किया गया है।
वन विभाग ने आरोपीयो के विरुद्ध वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है जिसमे न्यायालय द्वारा रिमांड पर उक्त अपराधियों को 14 दिन हेतु जेल भेज दिया गया है।

डीएफओ यू गणेश ने कहा की मामला सज्ञान में आते ही,कार्यवाही किया गया तीन लोगो गिरफ्तार किया गया है एवँ मामले सम्बंधित रेंजर को नोटिस जारी किया गया है,बेरियर गार्ड को हटा दिए। गाड़ी एवँ दो एयर रायफल जप्त किया गया।



