भैरव बाबा मंदिर में नव दिवसीय शिव शक्ति आराधना विशेष पूजन अनुष्ठान …

हरिपथ न्यूज .. लोरमी… 23 मार्च नगर के महामाया मंदिर प्रांगण में स्थित भैरव बाबा मंदिर में नव दिवसीय शिव शक्ति आराधना नवरात्रि के महापर्व पर श्री विद्या मठ वाराणसी वेद विभूषित पंडित पवन कुमार तिवारी एवं बटुक ब्रह्मणों के द्वारा विशेष अनुष्ठान पूजन किया जा रहा है । आज नवरात्रि के द्वितीय दिवस में मां भगवती ब्रह्मचारिणी का विशेष पूजन अर्चन मां महामाया मंदिर में किया गया।

महामाया मंदिर में चैत नवरात्र में प्रतिदिन नौ दैवीयो का अलग अलग सिंगार कब साथ पूजा किया जा था है।
नवरात्रि पर्व की पंचमी को मां भगवती स्कंदमाता का विशेष पूजन अर्चन के पश्चात सायं कालीन में सहस्त्रार्चन अर्चन का कार्यक्रम रखा गया। महामाया मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शम्भू तिवारी ने बताया कि भक्तो के द्वारा लगभग 600 मनोकामना ज्योति कलश स्थापना किया गया है,जिसमे आखरी दिन भव्य ज्वारा कलश यात्रा निकलता है। नगर के काली मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विजय तिवारी ने बताया कि भक्तो ने तेल, घृत व भर्ती ज्वारा सहित 104, ग्राम डोंगरीगढ़ माँ भुवनेश्वरी मंदिर मे 117 घृत एवं 736 तेलज्योति व ग्राम कारिडोंगरी के बाबाडोंगरी मंदिर सदस्य उपाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, मनोज जायसवाल ने बताया बाबाडोंगरी के पहाड़ पर स्थित माँ कल्याणी देवी मंदिर में मनोकामना 320तेल, 20 घृत ज्योति जलवाया गया है।



