क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

दो पक्षों के मारपिटाई में 9 घायल: पत्रकार व उसके तीन पुत्र गम्भीर हालत में जिला अस्पताल रिफर… पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ किया मामला दर्ज…

हरिपथ:लोरमी– 23 अक्टूबर त्योहार में फटाके को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपिटाई होने का मामला प्रकाश में आया है। पत्रकार का आरोप उसके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ! जिसमें पत्रकार के पत्नी ,पुत्र सहित 5 घायल हो गए। डॉक्टर ने पत्रकार सहित चार गम्भीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया है। दूसरे पक्ष के 4 घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों के रिपोर्ट दर्ज किया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम टेकनपारा में मंगलवार की रात लगभग 8 बजे मुख्य मार्ग में फटाके फोड़कर रास्त जाम करने के आरोप पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपिटाई में  टेकनपारा निवासी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार प्रीतम दिवाकर उम्र 61 वर्ष पिता अघनु राम दिवाकर एवं उसकी पत्नी जमुना दिवाकर 58 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  पुत्र उमेश 25 वर्ष ओमप्रकाश 35 वर्ष , नरेन्द्र 24 वर्ष का  उसके घर मे घुसकर ग्राम बांधा निवासी राजकुमार घृतलहरे, दिलीप घृतलहरे,अर्जुन एवं अन्य के द्वारा  उसके घर मे घुसकर दण्डे,लाठी एवं रॉड,चाकू  लैस जानलेवा हमला कर परिवार के 5 लोगो को बेदम पिटाई करते हुए गम्भीर रूप से घायल कर दिए,बताया जा रहा कि उग्र लोगो ने पिटाई देखकर घरों के दरवाजे बंद कर अपनी जान बचाई एवं पुलिस को सुचना दिए।  

ग्रामीणों की मदद से  घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर में देररात भर्ती कराया गया, जिसमे पत्रकार प्रीतम दिवाकर ने बताया कि उसके  दोनों हाथ के तीन ज़गह में फेक्चर,उंगली में चोट व सिर में गम्भीर चोट आई। इधर पत्नी के हाथ मे व पुत्र उमेश के सिर व शरीर , ओमप्रकाश के सिर हाथ व नरेंद्र सिर व छाती में चोट के कारण कुछ समय तक आक्सीजन में रखा गया। घायल  प्रीतम ,उमेश,ओमप्रकाश, नरेंद्र  की  नाजुक स्थिति को देखते हुये डॉक्टर ने मुंगेली जिला अस्पताल रिफर किया जहां उनका उपचार चल रहा है। जहाँ प्रीतम दिवाकर के पसली में चोंट के कारण उन्हें सिम्स रिफर किया गया। पत्रकार प्रीतम ने आरोप लगाया है, कि उनके ऊपर हमला करने वाले पक्ष ने उनके साथ मारपीट के साथ उनका घड़ी,मोबाईल, पत्नी का सोने का लाकेट  गिरने एवं  उन्होंने आरोप लगाया है,कि घर के बाईक, कार में तोड़फोड़ किया गया है,जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि घायलों की मेडिकल रिपोर्ट अप्राप्त है,जिसके बाद आगे की कार्यवाही किया जायेगा। पुलिस ने आहत जमुना दिवाकर 58 वर्ष पति प्रीतम दिवाकर  के रिपोर्ट पर  राजकुमार घृतलहरे, दिलीप घृतलहरे,अर्जुन एवं अन्य के खिलाफ धारा 296,115(2),351,(2),333, 3,5 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है।

इधर थाने में दूसरे पक्ष के ग्राम बांधा ,जुनापारा चौकी ,तहसील तखतपुर निवासी राजकुमार घृतलहरे 22 वर्ष पिता दिलीप घृतलहरे निवासी बांधा प्राथी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि मारपीट विवाद में प्राथी स्वयं घायल ,भाई देवकुमार घृतलहरे 19 वर्ष, नील कुमार 30 वर्ष पिता मोहित घृतलहरे, प्रार्थी के पिता दिलीप घृतलहरे 45 वर्ष घायलों में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। मारपीट में इस पक्ष के चार लोग घायल बताया जा रहा है,जिनको  पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया है। पुलिस ने प्राथी राजकुमार घृतलहरे की रिपोर्ट पर उमेश दिवाकर, प्रीतम दिवाकर, बॉबी दिवाकर, पिंटू दिवाकर के खिलाफ धारा,296, 115,(2),351,( 2) ,3,5 बीएनस के तहत अपराध दर्ज किया है।

एसडीओपी नवनीत पाटिल ने बताया कि दो पक्षों के बीच  मारपिटाई हुआ है,दोनो पक्षों के रिपोर्ट पर पृथक-पृथक लोरमी थाने में रिपोर्ट दर्ज है,दोनो मामले में विवेचना कर शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी।

error: Content is protected !!