अवैध शराबआबकारीक्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूजमुंगेली/लोरमी

40 लीटर अवैध महुआ शराब पुलिस ने आरोपी से जप्त कर भेजा जेल

हरिपथलोरमी-ग्राम फुलवारी कला दैहान के पास आरोपी से 40 लिटर अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया। 

उप पुलिस अधीक्षक  माधुरी धिरही एवं उच्चवधिकाररी से मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना लालपुर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम को 

14 फरवरी को को मुखबीर से सूचना मिला कि 1 व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में अवैध देशी कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है, सूचना पर लालपुर पुलिस व साइबर सेल टीम द्वारा गवाहों साथ तस्दीक हेतु रवाना हुये।

 मुखबीर द्वारा बताये स्थान ग्राम फुलवारी कलां दैहान के पास एक व्यक्ति मिला जिसे पूछताछ व गवाहों के समक्ष चेक करने पर वह व्यक्ति अपना नाम साजन चतुर्वेदी पिता राजकुमार चतुर्वेदी उम्र 45 वर्ष निवासी फुलवारी कला थाना लालपुर का होना बताया जिसके कब्जे से दो प्लास्टिक जरीकेन में 30 एवं 10 लीटर जुमला 40 लीटर अवैध देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 8 हजार को बिक्री करते पाये जाने पर गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 27/2025 धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय आदेश पर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। 

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक लक्ष्मण खुंटे थाना प्रभारी , उप निरीक्षक नंदलाल पैकरा प्रभारी साईबर सेल , राजाराम साहू सामिल रहे। 

error: Content is protected !!