कार्यवाहीगोंडखाम्हीछत्तीसगढ़न्यूजविशेष खबरस्वास्थ्य विभाग

गोड़खाम्ही,बोडतरा के सात मेडिकल स्टोर्स में औशधि विभाग एंव पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त कार्यवाही..

हरिपथमुंगेली/लोरमी– 17 जनवरी ग्राम गोड़खाम्ही,बोडतरा के सात मेडिकल स्टोर में औशधि एवं  पुलिस विभाग  के संयुक्त टीम के द्वारा  स्थित मेडिकल स्टोर्स में बिना प्रिस्कीपसन के पूर्णतः प्रतिबंधित औशधियो के व्यापार पर नियंत्रण हेतू औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई।

विभाग ने बताया कि छापामार कार्यवाही में लोरमी ब्लाक के बोडतरा, खाम्ही एवं लोरमी क्षेत्र के 07 मेडिकल स्टोर्स में न गीली दवाओं के संबंध में जाच किया गया। जांच के दौरान बोडतरा स्थित मेसर्स नवनीत मेडिकल स्टोर्स में संचालक के द्वारा नारकोटिक्स एवं सायकोट्रापिक औशधियों के क्रय-विक्रय अभिलेख मौके पर प्रस्तुत करने में असमर्थ रहे। जिस संबध में औशधियो के कय विकय पर तत्काल रोक लगाते हुए, मौके पर फर्म को बंद करवाया गया उक्त मेडिकल स्टोर्स के विरूद्ध औशधि से संबंधित प्रचलित कानूनों के अतर्गत जारी की गयी

उपरोक्त कार्यवाही जिला दंडाधिकारी राहूल देव एंव पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के दिये गये निर्देश के परिपालन में कार्यवाही किया गया।

औशधि अनुज्ञप्ति के निलंबन अथवा निरस्तीकरण कार्यवाही की जा रही है। अन्य दुकानों में औशधि नियमावली की अनियमितता पाई गई जिन्हें प्रस्तुत करने हेतू नोटिस दिया जायेगा। संतोशप्रद जवाब नही पाये जाने पर विभाग द्वारा औशधि नियमावली के तहत कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही के दौरान औशधि निरीक्षक की टीम  किरण सिंग,  रत्नेश बरगाह,  महेन्द्र देवांगन, औशधि विभाग एंव पुलिस थाना  की टीम संयुक्त रूप उपस्थित थे।

औशधि विभाग द्वारा न गीली दवाओं के विक्रय के संबंध में विगत 09 माह में मुंगेली जिला के 15 औशधि प्रतिश्ठानो को स्पश्टीकरण नोटिस जारी किया गया जिसमे से 15 मेडिकल दुकानों की अनुज्ञप्तिों को निलबित किया गया है। गौरतलब हो कि औशधि नियम के अनुसार नो के रूप दुरूपयोग होने वाली औशधियों को बिना प्रिस्कीपसन के बिकी किया जाना पूर्णरूपेण प्रतिबंधित है। मुंगेली जिले के समस्त ब्लाकों के मेडिकल स्टोर्स के नीली दवाओं के अवैध विक्रय में नियत्रण हेतू आगामी समय में इसी प्रकार औशधि विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सयुक्त रूप से चरणबद्ध तरिकों से कार्यवाही की जावेगा।

error: Content is protected !!