लोरमी

औराबांघा में महामाया जीर्णोद्धार भवन का लोकार्पण-थानेश्वर ने किया

हरिपथ न्यूजलोरमी●● 23 मार्च ग्राम पंचायत औराबांघा में महामाया भवन का जीणोद्वार लोकार्पण मुख्य अतिथि थानेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग एवं अध्यक्षता लेखनी सोनू चंद्राकर जी अध्यक्ष जिला पंचायत ने सीईओ. राजीव तिवारी, अति विशिष्ट अतिथि जवाहर साहू पूर्व विधायक प्रत्याशी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रियंका सुरेश साहू सरपंच ,मनहरण लाल साहू सरपंच अजय जयसवाल सचिव ,रामअवतार साहू पंच, पार्वती साहू ,सूरज साहू, हरा बाई साहू ,लताबाई साहू, जामवंत साहू, गीताबाई साहू, सिलोचनी साहू हीराबाई साहू, नोहर श्रीवास, अजय साहू ,गंगाराम रोजगार सहायक, रंजीत साहू, इतवारी साहू ,शिवदयाल साहू ,शेष साहू, सुरेश द्विवेदी महामाया समिति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!