लोरमी

हाईवोल्टेज (11 केव्ही) तार के चपेट में आया नर भालू की दर्दनाक मौत….

हरिपथ न्यूज -लोरमी–21 अप्रेल को ग्राम दुल्लापुर बड़े पुलिया के नजदीक खेत मे एक नर शावक भालू की 11 केव्ही विद्युत तार के चपेट आया जंगली भालू की दर्दनाक मौत हो गयी। अंदेशा जताया जा रहा है, भालू पानी पीकर लौट रहा था। उसी दौरान उसकी पैर विद्युत तार के चपेट में आ गया।

खुड़िया वनपरिक्षेत्र के से सटा हुआ ग्राम दुल्लापुर के पास आज शुक्रवार की सुबह 6 बजे वनविभाग को सूचना मिली कि एक नर भालू की मौत हुए पड़ा है। रेंजर एलडी पात्रे ने बताया कि एक दिन पूर्व क्षेत्र में आंधी तूफान से विद्युत तार गिर गया था। रात में नर शावक भालू पानी पीकर लौट रहा था,उसी दौरान नीचे गिरे विद्युत तार भालू के पैर में आया और उसकी दर्दनाक मौत हो गयी?

 ग्रामीणों ने बताया कि घटना स्थल  में अक्सर जंगली जानवरों का शिकार होता रहता है? जिसमें विभाग को ध्यान देने की जरूरत है। जंगल मे पेयजल संकट के कारण जंगली जानवर भटककर ग्रामीण आँचल में आ रहें। अचानकमार टाईगर रिजर्व में पानी के लिये सुविधाओं पर लोग सवाल खड़े कर रहें है। 

मृत भालू की जांच करती वनविभाग की टीम

जिस स्थान पर भालू की लाश मिली है, वो खुड़िया बीट 492 से सौ दो मीटर दूर है। सम्बंधित स्थल से  विद्युत विभाग के तारों का अलग गाँव के फीडरो के लिये ग्राम  डिंडौरी, मलकछरी, खुड़िया गाँव के लिए विद्युत सप्लाई हुआ है। बताया जा रहा है,की खुड़िया फीडर का हाईओलटेज (11केव्ही) तार आंधी तूफान में  टूट कर  गया था, जिसमें कारण जंगली भालू हादसा का शिकार हो गया। 

खुड़िया वनपरिक्षेत्रधिकारी एलडी. पात्रे ने बताया मृत भालू लगभग एक से डेढ़ वर्ष का है,जिसके पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्डम के लिये डॉक्टर को सूचना दिये है। उच्चधिकारियो की मौजूदगी में पीएम के बाद अंतिम संस्कार किया जायेगा। 

 

error: Content is protected !!