जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ आंगनबाड़ी सहायिका,कार्यकर्ता व मितानिनों ने मनाई होली..

हरिपथ न्यूज◆लोरमी ●●12 मार्च को नगर के मानस मंच में होली मिलन कार्यक्रम रखा गया था। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर एवं सोनू चंद्राकर छाया विधायक लोरमी रहे। आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं मितानिनों के बीच होली उत्सव के साथ मानस मंच परिसर से मुंगेली चौक तक रैली निकाला गया।
सभा को संबोधित करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर ने कहा कि भुपेश सरकार सभी वर्ग के लिये कार्य कर रही है। किसान,महिलाओं सहित युवाओं के लिये सरकार ने योजनाओं से लाभन्वित कर रही है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खुशबु आदित्य वैष्णव ने कहा कि सरकार की योजनाओं को घर तक पहुचाने का कार्य करती है,आप लोगो के लिये सेवा भावना सर्वोपरी है। कांगेस की सरकार में बच्चे पैदा होने से लेकर बुढ़ापे तक योजनाये है,जिसका लोग भरपूर लाभ उठायें। इससे पहले ग्रामीण महिलाओं के द्वारा खुब एक दूसरे के साथ होली खेला गया। इस अवसर छाया विधायक सोनू चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्यअंबालिका साहू, नन्दकिशोर वैष्णव, आदित्य वैष्णव, लता रानी वैष्णव एल्डरमैन, हेमीन मंगेशकर ,अशोक सोनवानी ,तोरण खंडे सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
