
हरिपथ–लोरमी,क्षेत्र में अवैध रूप से गौ तस्करी करने वाले अंतराज्यीय गिरोह आठ आरोपीयो को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। आरोपीयों के कब्जे से कुल 29 रास बैल व बछडा को जप्त किया गया।

थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि क्षेत्र में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अवैध रूप से लोरमी से मध्यप्रदेश गौ वंश को भुखे प्यासे हाकते पिटते हुए ले जाते पाये जाने पर अपराध क्र 215/25 धाग 4,6,10 छ. ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत आरोपी -भरु काठले पिता कुंजराम काठले उम्र 50 माल ,गणेश काठले पिता भोकलू काठले उम्र 20 साल ,दर्शन अनंत पिता अंजोर दास उम्र 50 साल , दिलीप धृतलहरे पिता भुवन कुमार उम्र 26 माल सभी निवासी ग्राम वेडापारा थाना लोरमी जिला मुंगेली के कब्जे से 20 नग बैल जप्त किया गया व

अपराध* क्र 216/25 धाग 4,6,10 छ. ग.कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत जप्ती आरोपीगण, शिवलाल गोड़ पिता धनुआ गोड़ उम्र 50 ,चैतराम ध्रुवे पिता मुखराम ध्रुवे उम्र 25 साल ,सुनील परमते पिता दाऊ परमते उम्र 26, बुद्धू मरावी पिता रामयी उम्र 45 साल सभी निवासी बितानपुर बहेरा टोला थाना मामनापुर जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश के कब्जे से 09 बछड़ा जप्त किया

आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्र. 215/25,216 धारा 4,6,10 छ0ग० कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत अपराध पंजीबद्ध उपरोक्त आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (IPS) के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबडा के मार्गदर्शन मे एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के निर्देशन मे उक्त कार्यवाही में अखिलेश वैष्णव सहित स्टाफ सामिल रहा। थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने कहा कि सभी आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के है,जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज गया। यह कार्यवाही जारी रहेगी।