
हरिपथ– लोरमी– 5 जनवरी लंबे संघर्ष के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम लला की प्राणप्रतिष्ठा 22जनवरी अयोध्या मे संपन्न होगा है,जिसके लिये नगर में भव्य तैयारियां किया जा रहा है। घर घर मे अयोध्या धाम से पवित्र पूजित अक्षत कलश,आमंत्रण पत्रक का नगर के सभी वार्ड मे वितरण किया गया है। स्थानीय मानस मंच में नगरवासियों ने श्रद्धापूर्वक अक्षतकलश की पूजा ,रामधुन मंडली के दा्रा भजनकिर्तन किया गया।

कार्यक्रम के खंड संयोजक फौजी सन्तोष साहू ने कहा कि आगामी 21 जनवरी को भव्य कलश के साथ श्रीराम शोभा यात्रा नगर के गायत्री मंदिर से कोतरी नाला तक निकाली जायेगी। जिसकी तैयारियां श्रद्धलुओं द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा अवसर फिर दुबारा नही आने वाला है,सनातन धर्म प्रेमी अपने घरों एवं नगर गाँव मे श्रीराम की स्वागत करने जुट आये।

कार्यक्रम को सफल बनाने खंड संयोजक संतोष साहू, धनेश साहू, नितेश पाठक, अशोक साहू, राकेश दुबे, जगदीश सोनी, जयजयराम राजपूत, अनिल सलुजा, विकास केशरवानी, बंशी साहू, पवन गुप्ता, घनश्याम खत्री, सुरेश श्रीवास, विनोद राजपूत, धर्मेंद्र गिरी, लक्ष्मी गुप्ता,घनेद्र राजपूत,सीमांत दास , शेय त्रिपाठी, पवन खत्री, धनंजय त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या महिला पुरुष उपस्थित रहें।



