तेज रफ्तार माजदा वाहन की ठोकर से एक नाबालिग मृत 2 घायल

हरिपथ ● लोरमी ● 16 मई ग्राम सुकली में सोमवार की शाम लगभग साढ़े 5 बजे घटना में एक तेज रफ्तार माजदा वाहन के ठोकर से एक नाबालिग सड़क हादसे में मृत हो गया। वहीँ उसके दो परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की झाफल निवासी पंकज सिंह 15 वर्ष अपने माँ विमला देवी एवं बहन श्वेता राजपूत के साथ स्कूटी में सवार होकर सुकली से शाम साढ़े 5 बजे के आसपास झाफल अपने घर की ओर आ रहे थे । इसी बीच सुकली की तरफ से एक माजदा वाहन पंडरिया की ओर जा रही थी। उक्त वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार को ठोकर मार दी जिससे पंकज सिंह पिता उमेद सिंह राजपूत 15 वर्ष निवासी झाफल गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे प्राथमिक उपचार के लिए लोरमी लाया गया जहाँ से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए बिलासपुर रेफर किया गया । नाबालिग युवक की बिलासपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई । वहीँ घायल विमला देवी एवं श्वेता राजपूत को लोरमी के स्थानीय जे के हॉस्पिटल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है । घटना के बाद वाहन चालक माजदा वाहन सहित फरार हो गया है । उक्त वाहन की पतासाजी लोरमी पुलिस कर रही है । पुलिस द्वारा धारा 304 ए ,279, 337 कायम कर मामले की जाँच कर रही है ।