जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक में 43 करोड़ की राशि के प्रस्ताव किए गए स्वीकृत

हरिपथ न्यूज –मुंगेली 11 अप्रैल जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद की बैठक जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में आज सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न कार्यों के लिए 43 करोड़ रूपए के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया। इनमें शिक्षा के लिए सबसे अधिक 12 करोड़ और कृषि तथा इससे जुड़ी गतिविधियों के लिए 07 करोड़ का प्रावधान रखा गया।
कलेक्टर राहुल देव की अध्यक्षता में शासी परिषद की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान उच्च प्राथमिकता वाले कार्य पेयजल आपूर्ति के लिए 50 लाख रूपए, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण उपाय के लिए 30 लाख रूपए, स्वास्थ्य देखभाल के लिए 03 करोड़ रूपए, महिला एवं बाल कल्याण के लिए 02 करोड़, वृद्ध और निःशक्तजन के कल्याण के लिए 50 लाख रूपए, स्वच्छता के लिए 50 लाख रूपए, कौशल विकास एवं रोजगार के लिए 02 करोड़ रूपए और सतत् जीविकोपार्जन के लिए 50 लाख रूपए की कार्ययोजना का प्रस्ताव समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए रखा गया।
इसी तरह निम्न प्राथमिकता वाले कार्य भौतिक अधोसंरचना के लिए 08 करोड़ रूपए, ऊर्जा और जल विभाजक विकास के लिए 03 करोड़ रूपए, सिंचाई के लिए 50 लाख रूपए, सार्वजनिक परिवहन के लिए 50 लाख रूपए, सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण के लिए 70 लाख रूपए और युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 02 करोड़ रूपए की प्रस्तावित कार्ययोजना अनुमोदन के लिए रखा गया।
बैठक में विधायक धरम लाल कौशिक ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, युवाओं में कौशल विकास, पेयजल आपूर्ति जैसे महत्वपूर्ण कार्यों पर विशेष जोर दिया। विधायक पुन्नू लाल मोहले ने कहा कि जिले में बुनियादी सुविधाओं के साथ अधोसंरचना विकास के कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति चंद्राकर ने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत सुविधाओं के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास मद से तैयार किए गए कार्ययोजना की सराहना की। कलेक्टर श्री देव ने कहा कि जिले में बुनियादी सुविधाओं के साथ अधिक से अधिक अधोसंरचना विकास के कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है। शासी परिषद के सदस्यों से जो भी सुझाव प्राप्त हुए हैं, उसी के आधार पर कार्ययोजना बनाई गई है। मुंगेली जिला को विकास के पथ पर और तेजी से आगे बढ़े। इस हेतु जिला खनिज संस्थान न्यास मद की राशि से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पेयजल, कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण कार्य सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्वीकृत किये गये हैं।
बैठक में बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर, छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मण्डल के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य अम्बालिका साहू, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों के प्रस्ताव रखे और सुझाव भी दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी शमा फारूखी, बिलासपुर लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि, लोरमी विधायक प्रतिनिधि, जिला खनिज संस्थान न्यास के शासी परिषद के सदस्य सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।