आदर्श गौठान में मेडिकल पशु चिकित्सा इकाई का प्रारंभ जनपद उपाध्यक्ष ने किया…

हरिपथ ◆ लोरमी – 8 सितंबर ग्राम पंचायत विचारपुर में आदर्श गौठान में मेडिकल पशु चिकित्सा इकाई का प्रारंभ जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव के आतिथ्य में की गई।

उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण नागरिकों को बताया गया कि किस तरीके से हम पशुओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखकर उन्हें सुरक्षित रख सकते हैं, साथ ही गायों को कृमी की दवाई पिलाई गई तथा समस्त पशु पलकों को पशुओं के लिए कैल्शियम युक्त cal – k दवाई का वितरण किया गया। मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई हमारे छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा संचालित एक बहुत ही अच्छी योजना है,जो प्रत्येक दिन दो गौठान में जाकर ग्रामीण पशुओं के लिए ईलाज की सेवाओं को उपलब्ध कराएगी।
कार्यक्रम में सरपंच ललिता देवी राजपूत, ग्राम संगठन के अध्यक्ष पंचवटी राजपूत एवं साथ ही गांव की महिलाएं, आदरणीय नागरिकगण पशु चिकित्सक डॉक्टर नामदेव एवं समस्त पशु चिकित्सक गण उपस्थित रहे।