मुंगेली/लोरमी

जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात किये…

हरिपथ न्यूजमुंगेली/लोरमी ●●-17  मार्च को रायपुर में विधनसभा  सत्र के दौरान प्रादेश के सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ लेखनी चन्द्राकर ने सौजन्य मुलाकात किये। इस अवसर पर उन्होंने जिला के विकास कार्यो की चर्चा कर क्षेत्र की महत्वपूर्ण मांग भी उनके सामने रखी जिस पर जल्द पूर्ण करने आस्वस्त किये। 

लेखनी चन्द्राकर ने बताया कि जिला सहित लोरमी क्षेत्र की लंबित मांग को उनके सामने रखी, जिस पर जल्द ही पूर्ण करने आश्वस्त किया। इस पर उन्होंने उनके दरियादिली के लिये धन्यवाद ज्ञापित किये।

__________________________________________

error: Content is protected !!