अवैध शराबन्यूजमुंगेली/ पथरिया

75 लीटर महुआ शराब एवं 1200 कि.ग्रा. महुआ लहान जप्त….

हरिपथमुंगेली/पथरिया– 2 अप्रेल आबकारी विभाग ने ग्राम साकेत में छापेमार कार्यवाही कर 75 लीटर कच्ची शराब एवं 1200 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्त कर अज्ञात आरोपी के आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।

आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 अप्रेल को पथरिया आबकारी वृत्त उप निरीक्षक रमेश कुमार दुबे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मंगलवार को ग्राम साकेत मनियारी नदी के किनारे, थाना पथरिया में 75 लीटर कच्ची शराब एवं 1200 कि.ग्रा. महुआ लाहन जप्तकर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की गैर जमानती धारा 34(1) (क), 34(2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण कायम किया गया।

जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु कलेक्टर मुंगेली, राहुल देव द्वारा दिये गये निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी, प्रकाश पाल के कुशल मार्गदर्शन में आबकारी विभाग मुंगेली की कार्यवाही निरंतर जारी है।

उक्त कार्यवाही में आबकारी स्टॉफ रामसनेही यादव, शारदा मिश्रा एवं वाहन चालक सुरेश साहू शामिल रहे।

error: Content is protected !!