हरिपथ–लोरमी- 11 जनवरी ग्राम डिण्डौरी (चि) में विकसित भारत संकल्प शिविर आयोजित किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने तथा लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने आयोजित शिविर में पहुॅचे लोगों को 2047 तक विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
विभिन्न विभागों द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, पीएम पोषण अभियान, पीएम विश्वकर्मा योजना, आयुष्मान कार्ड आजीविका मिशन, पीएम गरीब कल्याण अन्न आदि योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से आम नागरिकों को जानकारी दी गई और उन्हें पात्रतानुसार लाभ लेने प्रेरित किया गया। साथ ही पीएम उज्जवला योजना के तहत नवीन पंजीयन, आधार कार्ड प्रमाणीकरण और स्वास्थ्य जांच किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तोखन साहू ने कहा यह शिविर शासन के योजनाओं को लोगों तक पहुंचने में सहायक साबित हो रही है। पात्रता लोगों को लाभार्थी बनाना यह कार्य इस शिविर में किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनसा अनुसार समाज के आखिरी छोर तक योजनाओं को लाभ योजनाओं के लाभ दिलाने का काम छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है।
इस अवसर पर जीवन साहू, राजेंद्र साहू, भीकम साहू सरपंच प्रतिनिधि जीतराम, बलवंत लुनिया उप सरपंच, पतिराम साहू, माखन साहू ,गौतम साहू, कपिल साहू ,गोवर्धन साहू ,
दीपा जीवन भास्कर, (जनपद सदस्य) झामेश साहू (सरपंच),राम यादव, बजरहा साहू, ओमप्रकाश साहू , निर्मल साहू, तितरा साहू, तिलकराम साहू, मनोहर अनंत, सनत अनंत कांता साहू, बेडू साहू, मोहन साहू, यादव राम लागू. अघन् राम साइ भोली साहू, रामदास भन्नेत, पवन साहू, राम खेलावन, तुलाराम, जगदीश बाइ, होलीराम साहू, मधूरा साहू, श्रीमती लोमश साहू (पंच) डोलहरी सोनकर (रोज लहा.) दीप सावंत बादू, नकुर राम जांगडे, बेदराम भास्कर (कोटवार), रीषि सोनकर, रुपचंद सोनकर, जीवन साहू, खधरू निषाद, विनोद साहू, पे राम सुमेत अनेत.रामदास अनंत, चुरावन साहू, भीखम साहू, सीताराम साहू. लोमश कुमार साहू होरीलाल हाईस्कूल प्राचार्य, – ” पोषण कुमार साहू,मिडिल स्कूल – गंगाराम जांगणे, प्राथमिक स्कूल – अजय अग्निहोत्री सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।