विद्युत तार के चपेट में आने से पुत्र की दर्दनाक मौत , घायल माँ अस्पताल में भर्ती…

हरिपथ– लोरमी– 20 मार्च समीपस्थ ग्राम महरपुर में ट्रांसफार्मर से निकली विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई एवं मृतक की माँ गम्भीर रूप से घायल हो गयी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 मार्च को तडके 7 बजे ग्राम महरपुर पथर्रा पारा निवासी प्रहलाद 20 वर्ष पिता तुलसी मरावी अपने खेत गया था,वही विद्युत प्रवाहित तार में पैर आ गया। जिससे घटना स्थल में दम तोड़ दिया। वही हादसे में उसकी माँ गोमती मरावी 50 वर्ष पति तुलसी मरावी तार के चपेट में आने से घायल हो गयी। जिसे 50 बिस्तर अस्पताल में भर्ती कराया गया, घायल माँ का उपचार चल रहा है।

गौरतलब है, कि शाम को क्षेत्र में जमकर आंधी तूफान और वर्षा के कारण विद्युत तार कहीं-कहीं टूट गए। बताया जा रहा है,करेंट 11केव्ही का रहा इससे जलीय जीव भी मृत पाए गए। पुलिस ने मार्ग कायम कर घटना स्थल पहुँचकर लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए रवाना किया गया।
एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर मामले की विवेचना किया जा रहा है।