लोरमी

तीज मिलन में उमड़ी महिलाओं की भीड़..जिला पंचायत अध्यक्ष ने महिलाओं को सात हजार साड़ियां बतौर उपहार दिए…

हरिपथलोरमी – 24 सितंबर नगर के मानस मंच में 11बजे तीज मिलन समारोह का जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चन्द्राकर के द्वारा आयोजन किया गया । जिसमें वे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं । जिसमें बड़ी संख्या में बिहान महिला समूह , आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता , सहायिका, अन्य समूह की महिलाएं शामिल हुईं।

जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि नारी शक्ति का सम्मान करने तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया है । महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने प्रदेश सरकार कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है । जिसका लाभ महिलाएं ले रही है । महिलाएं नारी शक्ति हैं । आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ रही हैं । शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ रही। हैं । लेखनी चंद्राकर ने महिलाओ से आह्वान की कि वे हर क्षेत्र में आगे बढ चढ कर भाग लें । नारी शिक्षित होगा तभी समाज का सर्वांगीण विकास होगा । उन्होने बालिका शिक्षा पर भी प्रकाश डाला। जिला पंचायत अध्य्क्ष लेखनी चंद्राकर ने सात हजार साड़ी महिलाओं को बांटी ।

कार्यक्रम में मायारानी सिंह , लता रानी वैष्णव , खुशबु वैष्णव ,मंजू दुबे , ललिता सोनी , नूर जहां, हेमिन मंगेशकर , स्मृति धृतलहरे , सगिरा खान , श्रद्धा पाठक , सरिता त्रिपाठी , श्वेता पाठक , उर्मिला यादव , बिंदु यादव , निक्की सलूजा , शत्रुहन्न सोनू चंद्राकर , नंद किशोर वैष्णव , नंद किशोर त्रिपाठी ,श्याम सुंदर शांडिल्य , जवाहर साहू , बुधराम डडसेना , नीतेश पाठक ,धनुष सेन , दिनेश राजपूत , मेन कुमार भार्गव , संतोष जायसवाल , प्रकाश चंद्राकर , सहित बिहान महिला समूह की महिलाएं , स्व सहायता समूह ,आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवम क्षेत्र की महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित रहीँ।

error: Content is protected !!