ट्रेक्टर से श्रमिक की दर्दनाक मौत,पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले जांच में लिया….

हरिपथ न्यूज – मुंगेली/जरहगांव .. 7 अप्रेल जरहागांव थाने में सूचक गंगा राम कुर्रे पिता स्व0 बोधीराम कुर्रे उम्र 72 वर्ष साकिन परसाकापा थाना जरहागांव जिला मुंगेली ने सूचना दिया कि उसकी नाती की टेक्टर से मृत्यु हो गई है। जिसमें प्राथी ने घटना समय 06 अप्रेल के दो बजे घटना स्थल ग्राम भिलाई भक्कू गायकवाड़ का खेत का है। रिपोर्ट में 6 अप्रेल को अंजोर दास मोहले पिता शोभाराम मोहले उम्र 28 वर्ष साकिन कबराटोला थाना लालपुर साकिन परसाकापा सबब मौत ट्रेक्टर दुर्घटना में मौत की पुष्टि किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना जरहागांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाई भक्कू गायकवाड़ के खेत पहुंचकर सूचक गंगाराम कुर्रे ने घटना संबंध में थाने में सूचना के आधार पर पुछताछ कर कथन द्वारा आयसर ट्रेक्टर क्रमांक सीजी28 एल 0332 के चालक द्वारा इंजन में बैठे अंजोर दास मोहले का ट्रेक्टर को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर दुर्धटना से आई चोंटों से हादसा में मृतक अंजोर दास की मृत्यू हो गया। मर्ग जांच पर अपराध धारा का घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना जरहागांव विवरण सूचक थाना हमराह भागवत कुर्रे के साथ थाना उपस्थित आकर जुबानी मर्ग इंटीमेशन कराया कि इसका नाती मजदूरी करने मौहाभाठा , तरकीडीह के रामदयाल पटेल के ट्रेक्टर में मिट्टी ढोने गया था, कि भिलाई खार से आयसर ट्रेक्टर से मिट्टी लाते समय ट्रेक्टर के इंजन में बैठा था। ट्रेक्टर को कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा था। उक्त ट्रेक्टर चालक द्वारा तेजी एवं लापरवाही से ट्रेक्टर को चलाने से ट्रेक्टर के इंजन से गिरने से सिर, चेहरा में गंभीर चोंट आने से प्राथी की नाती अंजोर दास की मृत्यु हो गया है। सूचक की रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। पुलिस ट्रेक्टर चालक के विरुद्ध 304 ए के तहत अपराध कायम किया गया।