मुंगेली जिला शतरंज संघ को मिला विशेष सम्मान….

हरिपथ ◆ मुंगेली/ लोरमी ◆ 26 जून छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज़ संघ द्वारा रविवार 25 जून को रायपुर के होटल ग्रैंड एम्पीरिया में वार्षिक बैठक में आय व्यय तथा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।
छत्तीसगढ़ में शतरंज को प्रोत्साहित करने , खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने एवम मुंगेली ट्रॉफी अखिल भारतीय अंतराष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता , 13 वर्ष आयु वर्ग राज्य स्तरीय शतरंज़ प्रतियोगिता के उत्कृष्ट आयोजन के लिए प्रदेश शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी , उपाध्यक्ष एम चंद्रशेखर , समाज सेविका निर्मला राठी , कोषाध्यक्ष प्रदीप दास , सचिव हेमंत खूंटे , ललित भंसाली ने मुंगेली जिला शतरंज संघ को ट्रॉफी देकर विशेष सम्मानित किया। मुंगेली जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह , सचिव ओमप्रकाश वंदे ने उक्त ट्रॉफी को ग्रहण किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिला इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहें ।