उत्सवछत्तीसगढ़न्यूजबिलासपुर

यादव एकता समिति ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर जरूरतमंद लोगों किये फल वितरित…

हरिपथबिलासपुर-26 अगस्त श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर यादव एकता समिति बिलासपुर (छ.ग.) के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ,केला,सेव,बिस्किट का वितरण किया गया।

यादव एकता समिति बिलासपुर छ. ग. के संभाग के अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि 7 वर्ष से गौ माता को पूजा करके फल को खिलाकर प्रारम्भ  करते है।

समिति ने  रेलवे काली मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, साई मंदिर रेलवे स्टेशन के आस पास में जरूरतमंद लोगो को फल वितरण किये ।


इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शंकर यादव, शुभम यादव ,नंदकिशोर यादव,शरद यादव, पवन यादव,राजा यादव, निशि दुर्गा यादव,शहर अध्यक्ष, राजेश्वरी यादव, जिला अध्यक्ष मंजू यादव, मोना यादव , अनुशिया यादव सहित यादव एकता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!