अवैध शराबन्यूजपुलिसमुंगेली

अवैध शराब परिहवन करते युवक स्कूटी सहित पुलिस ने किया  गिरफ्तार….

हरिपथमुंगेली-25 मई थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक तेजनाथ सिंह एवं स्टाप के द्वारा  को मुखबीर सूचना पर कि देशी मदिरा दुकान चारभाठा रोड दाउपारा से धर्मेन्द्र निर्मलकर पिता परसोती निर्मलकर उम्र 27 साल निवासी एन्ड्रज वार्ड दाउपारा ने अपने स्कुटी कमांक सीजी 10 BP 0176 में लेकर दाउपारा की ओर लेकर आ रहा है। 

थाना प्रभारी सिटी कोतवाली  द्वारा  मनोज सिह ठाकुर, परमेश्वर जागडे, शशी गंधर्व, मनोज टंडन को मौके पर भेजकर रेड कार्यवाही कराया गया जो आरोपी धर्मेन्द्र निर्मलकर के द्वारा अपने स्कुटी में एक प्लाटिक बोरी में अवैध रूप से परिवहन करते 40 नग देशी प्लेन शराब किमती 7.2 बल्क लीटर किमती 3600  को जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत 40 नग शराब एवं घटना में प्रयोग स्कुटी को जप्त कर आरोपी धर्मेन्द्र निर्मलकर निवासी दाउपारा मुंगेली को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

उक्त कार्यवाही  उप पुलिस महानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल के मार्ग दर्शन व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के निर्देशन में किया गया।

error: Content is protected !!