मुंगेली/ पथरिया
अज्ञात कारण के चलते 32 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी? पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथ◆ पथरिया – 22 अगस्त थाना अंतर्गत एक युवक द्वारा अज्ञात करणो के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है! पुलिस मामले की विवेचना में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नहना जोता मे रविवार के मध्य रात्रि को युवक दिलीप वर्मा पिता मालिक राम वर्मा उम्र 32 वर्ष ने अपने घर के बाड़ी मे लगे पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर अत्महत्या कर लिया गया है? पुलिस आत्महत्या करने का कारण पतासाजी कर रही है | शव का जाँच पांचनामा कर पीएम के लिए पथरिया लाया गया जहा पीएम कराने के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया |



