अवैध उत्खननअवैध परिवहनक्राइमन्यूजमनियारी नदीलोरमीवनविभागवनांचलसमस्यास्वास्थ्य

रेत खनन माफिया का आतंक: एक्सीवेटर ऑपरेटर का वनरक्षक के ऊपर हमला… 

हरिपथ:लोरमी– 9 जनवरी करिडोगरी के टोपियांडीह में एक्सकैवेटर ऑपरेटर के द्वारा वन विभाग स्टाफ के ऊपर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें वनरक्षक घायल बताए जा रहा है,वन विभाग कार्रवाई में जुटी।

ग्रामीणों से ममिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुड़िया वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम करीडोंगरी बीट मनियारी नदी के कक्ष क्रमांक 495 आरएफ में गुरुवार को लगभग रात 1:30 बजे  वनविभाग रेंजर रुद्र कुमार राठौर एवं स्टाफ सहित वनरक्षक रामनारायण कोल नदी से रेत खुदाई नही करने मना किया गया। कार्यवाही के दौरान उल्टा वाहन को वनविभाग के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करने लगा! इस दौरान वनरक्षक रामनायण कोल के ऊपर चाबी से हमला कर सिर में वार कर दिया जिससे वनरक्षक के सिर घायल हो गया। 

घायल वनरक्षक

गौरतलब है, की देर रात मनियारी नदी में रेत खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं, एक्सीवेटर लेकर नदी में खुदाई करते हैं, जो दूसरे दिन  एकत्रित रेत को ट्रैक्टर यह वाहनों के माध्यम से गंतव्य स्थान में पहुंचते हैं, वह विभाग को सूचना मिली थी, कि देर रात मनियारी नदी झलरी के टोपियांडीह में रेत (खुदाई)कलेक्शन कर

माफिया अवैध रूप से नदी का दोहन कर रहे हैं, वन विभाग ने ऑपरेटर को नदी से रेत नही निकलने वर्जित किया गया,इस बात पर  बहस होती रही और ऑपरेटर ने वनविभाग के स्टाफ के हमला बोल दिया! उक्त वाहन को लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है,की  घायल वनरक्षक रामनायण कोल के ऊपर चाबी से हमला कर घायल कर दिया। घायल वनरक्षक को खुड़िया रेंज कार्यालय लाकर प्राथमिक उपचार कराया गया।  वन विभाग कार्रवाई में जुटी हुई है,विभाग ने पहले ऑपरेट को गिरफ्तार कर न्यायलय में प्रस्तुत किया गया, और जब विभाग एक्सीवेटर को जपत करने पहुंचे तो महिलाओं ने कार्य मे बाधा डालते रहे,प्रयाप्त महिला एवं पुलिस बल नही होने के  कारण वाहन को वनविभाग कार्यवाही नही कर पाए।

वनपरिक्षेत्र अधिकारी रुद्र कुमार राठौर ने बताया कि एक्सीवेटर संदीप घृतलहरे का है एवं ऑपरेटर सनत कुर्रे चला रहा था,उसी ने वनरक्षक के ऊपर चाबी से हमला कर घायल कर फरार हो गए। वनविभाग कार्यवाही में जुटी है।

एसडीओ दशांश सूर्यवंशी ने बताया कि रात में अवैध खनन का मामला आया था, जिसमें दबिश देने वनविभाग की टीम पहुँची थी। ऑपरेटर द्वारा वनरक्षक के ऊपर हमला कर घायल कर दिया गया है, मामले में विभाग कार्रवाई में जुटी है।

error: Content is protected !!
Latest