क्राईम /पुलिसजुनापारा चौकीन्यूजमवेशीलोरमीवाहनहादसा

रफ़्तार का कहर: चार गौवंश की दर्दनाक मौत एक घायल… शिव सैनिकों की शिकायत पर पुलिस ने किया रिपोर्ट दर्ज…

हरिपथ:लोरमी– 10 सितंबर कोटा मार्ग में ग्राम उदयपुर पुलिया में मुख्य मार्ग में बैठे मवेशियों के ऊपर एक तेज रफ्तार बड़ी वाहन ट्रक के चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए 5 मवेशियों को एक्सीडेंट कर फरार हो गया। हादसे में चार गौवंश घटना में मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई एक बछड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे शिवसैनिकों ने पशु चिकित्सक से उपचार कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई है।

मिली जानकारी के आनुसार जुनापारा चौकी क्षेत्रान्तर्ग ग्राम उदयपुर में मंगलवार को शाम 7:30 बजे तेज रफ्तार से कोटा बिलासपुर के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पांच मवेशियों को एक्सीडेंट कर मवेशियों को कुचलते हुए लोरमी के गोयल पेट्रोल पंप में खड़ा कर फरार हो गए,जिसमे चार गौवंशो की मौके पर ही दर्दनाक  मौत हो गई,एक बछड़ा को शिवसैनिकों ने पशु चिकित्सक से उपचार कराया।

घटना की जिसकी सूचना मिलने पर शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष रोहित साहू, विधानसभा प्रभारी रामलला श्रीवास, ब्लॉक अध्यक्ष दीपक श्रीवास के द्वारा, तत्काल घायल बछड़े की उपचार कराया गया। घटना की रिपोर्ट  जुनापारा चौकी में किया गया।  कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपी चालक की गिरफ्तारी करने मांग किये।

पुलिस चौकी में रिपोर्ट लिखाने वाले में मुख्य रूप से रमेश साहू, गुरुदेव ध्रुव, अजय मानिकपुरी,जलेश्वर साहू, भारत यादव, जितेन्द्र राजपूत, मधुसूदन श्रीवास,मयंक और अन्य सहयोगी अन्य सामिल रहे। हादसे की सीसीटीवी में कैद हो गई,जिसको शिवसैनिकों ने पुलिस चौकी प्रभारी को सौंपा है।

जुनापारा चौकी प्रभारी संजीव ठाकुर ने बताया कि शिवसैनिकों की रिपोर्ट पर उक्त वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया। मामले की विवेचना किया जा रहा है।

error: Content is protected !!