मुंगेली

ग्राम में अधूरे निर्माण कार्य एवं स्ट्रीट लाईट को लेकर पंच के साथ पंचपतियो ने कलेक्टर को सौपे ज्ञापन…

हरिपथमुंगेली ◆ (फलित जांगणे) 8 अगस्त को जनपद पंचायत लोरमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पथर्रा के आश्रित ग्राम रैतरा खुर्द में अधूरे निर्माण कार्य एवं स्ट्रीट लाईट समस्या को लेकर पंच एवं पंचपतियो द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने निवेदन किये है।

आज ग्राम रैतरा के पंचपतियो व पंच ने कलेक्टर को ग्राम में हुये अधूरे निर्माण कार्य एवं स्ट्रीट लाईट की समस्या को ज्ञापन सौपे,जिसमे उन्होंने उल्लेख किया है,की गाँव मे जो कार्य किया जा रहा है,वह कार्य अधूरा किया जा रहा है ! जैसे शाला भवन कार्य अधूरा है, इससे कारण बच्चों को जिस कक्ष में बैठाया जा रहे हैं, वह बहुत ही अत्यंत जर्जर है बच्चों को काफी परेशानी होने से क्षति होने की आशंका है। उन्होंने आरोप लगया है,की ग्राम में स्ट्रीट लाइट आया है! जिसमें गौठान में कोई भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगा है? तथा वार्ड क्रमांक 12 में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगा है। उन्होंने ग्राम के सरपंच द्वारा विक्रय किये जाने की बातें उल्लेखित किया है,जो जांच विषय है । बोर खनन हुआ था वह भी कचरा से भरा हुआ है। तथा नाली का साफ सफाई नहीं किया जा रहा है। वही पंचों का मानदेय है जिसे सरपंच सचिव द्वारा नहीं देंने के आरोप लगाया गया है। उक्त ज्ञापन रवि शंकर ध्रुव पंच एवं गेंदराम ध्रुव रामायण ध्रुव सहित अन्य लोगो ने सौपे है।


इस सम्बन्ध में जनपद सीईओ लोरमी राजीव तिवारी ने बताया की आवेदन की कॉपी आयेगी तो निश्चित रूप से दोसियो के ऊपर कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!