अवैध शराबआबकारीन्यूजलोरमी

आबकारी विभाग की दबिश: 10 बल्क लीटर अवैध महुआ के साथ आरोपी गिरफ्तार….

हरिपथ;लोरमी-ग्राम बुधवारा मार्ग में एक ग्रामीण से आबकारी विभाग ने 10 बल्क लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर गिरफ्तार किया है।

कलेक्टर के निर्देशन एवम जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर साय के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

आबकारी विभाग के उपनिरीक्षक अमित शाह को गस्त के दौरान बुधवारा मार्ग में  आरोपी लाल दास बंजारे निवासी ग्राम बुधवारा के थैले की विधिवत तलाशी लिये जाने पर आरोपी के कब्जे से एक प्लास्टिक के थैला में कुल 10 नग पाऊच प्रत्येक 1 लीटर कच्ची महुवा मदिरा कुल 10 बल्क लिटर शराब कब्जे आबकारी लिया गया ।  आरोपी के ऊपर आबकारी अधि के धारा 34(1)(क) ,34(2) एवम 59(क) गैरजमानतीय  अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्यवाही में प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक  अमित शाह आबकारी कांस्टेबल हरि चरण खूँटे सामिल रहा।

error: Content is protected !!