हाईटेक सट्टाबाज: पुलिस ने 60 हजार के सट्टा पट्टी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल..अबतक 38 प्रकरण…

हरिपथ:लोरमी– 14 नवम्बर थाना चिल्फी क्षेत्रान्तर्गत आरोपी संजय उर्फ संजु साहू निवासी पथर्रा कोे आम जनता को रूपये पैसे का लालच देकर अंकों पर कागज एवं मोबाइल मे सट्टा पट्टी लिखते गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपी संजय साहू के कब्जे से नगद 60,700 रूपये, कागज एवं वॉटस अप मे सट्टा पट्टी 02 नग मोबाइल, 01 डाट पेन को किया गया जप्त आरोपी के विरूद्ध थाना चिल्फी मे अपराध क्र. 174/25 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत किया गया कार्यवाही
गौरतलब है,की विभिन्न थानों में माह जनवरी 2025 से माह अक्टुबर 2025 तक *‘‘ऑपरेशन बाज’’* के तहत पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में सट्टा के कुल 38 प्रकरण मे 38 सटोरियो से 1,51,210 (01 लाख 51 हजार 210) रूपये व सट्टा पट्टी व मोबाइलों को जप्त कर कार्यवाही किया गया।
पुलिस ने बताया कि 12 नवम्बर को अति.पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा व उप पुलिस अधीक्षक हरविन्दर सिंह के मार्गदर्शन मे थाना चिल्फी पुलिस एवं साइबर सेल द्वारा मुखबीर सूचना मे ग्राम रैतरा मे संजय साहू उर्फ संजू पिता अजय साहू उम्र 23 वर्ष निवासी पथर्रा, थाना चिल्फी के द्वारा आम लोगो को रूपये पैसे का लालच देकर वॉटसअप मोबाइल के माध्यम से एवं कागज पर आम लोगो को लालच देकर अंको पर रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया आरोपी संजय साहू से गवाहोे के समक्ष सट्टा पट्टी से अर्जित नगदी रकम 60700/- (60 हजार 700 रूपये) रूपये, एक लाईनदार कागज मे सट्टा पट्टी, 01 डॉट पेन, वॉटस अप के माध्यम से मोबाइल ओप्पो एवं रियल मी 02 नग मोबाइल कीमती 15000 रूपये, कुल 75,700 रूपये (75 हजार 700) रूपये को जप्त कर आरोपी संजय साहू उर्फ संजु के विरूद्ध अपराध क्रमांक 174/25 धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 पंजीबद्व कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13.11.2025 को आरोपी संजय साहू उर्फ संजु को पुर्व आपराधिक रिकार्ड संलग्न कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को सख्त रूप से जिले में पूर्ण रूप से सट्टा प्रतिबंधित एवं कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रघुवीर चन्द्रा थाना प्रभारी चिल्फी, साइबर सेल प्रभारी सुशील बंछोर, सउनि लव सिंह ध्रुव, नरेश यादव, सिद्धेश्वर बंजारे, भेषज पाण्डेकर, गिरीराज, राकेश बंजारे, रवि मिंज, विजय साहू की भूमिका रही।



