धर्म-संस्कृति-कलान्यूजबेलगहना

शाकम्भरी महोत्सव: स्वामी शिवानन्द ने किया रामकुटी का लोकार्पण..

हरिपथ:बेलगहना– ( विजय कोल) 3 जनवरी ग्राम कोंचरा में शाकंभरी महोत्सव में स्वामी  शिवानंद महाराज का मंगलमय पदार्पण, साथ ही नवनिर्मित रामकुटी का किया गया लोकार्पण । ग्राम कोंचरा में पटेल मरार समाज द्वारा माँ शाकंभरी महोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मनाया गया। स्वामी शिवानंद महाराज का आगमन संध्या 4.00 बजे श्री सिद्ध बाबा आश्रम कोंचरा में हुआ सभी ग्राम वासी बड़े ही धूम धाम से स्वामी जी का स्वागत किए।

स्वामी जी के करकमलों द्वारा नवनिर्मित रामकुटी का लोकार्पण किया गया। छत्तीसगढ़ में शाकंभरी जयंती का अपना अलग ही महत्व है इस दिन को छत्तीसगढ़वासी छेर छेरा त्योहार के रूप में बड़े ही धूमधाम के साथ मानते है। ग्राम कोंचरा में पटेल समाज महिला समूह द्वारा शोभा यात्रा निकाल कर पूरे गांव में भ्रमण किए।

इस कार्यक्रम को देखने के लिए आसपास के लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे। हिन्दु मान्यताओं के अनुसार पौष मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से शाकंभरी गुप्त नवरात्रि प्रारंभ होती है और पौष पूर्णिमा तिथि को समापन होता है, माँ शाकंभरी देवी दुर्गा का ही सौम्य रूप है। पटेल समाज को आशीर्वाद स्वरूप स्वामी ने अपने वाणी में कहा की ऐसे ही धार्मिक आयोजन पटेल समाज द्वारा होता रहे और उस परमात्मा के ऊपर आस्था और विश्वास बनाएं रखे, इससे ही अध्यात्म की उन्नति होगी। कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालू भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किये।

error: Content is protected !!
Latest