
अपने बिछड़े पिता को पाकर परिवारजनों के चेहरे पर आई मुस्कान । परिवारजनों द्वारा फास्टरपुर पुलिस को इस सराहनीय कार्य हेतु दिया धन्यवाद…
हरिपथ– मुंगेली– (जिला सवांद दाता) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में लगातार रात्रि पेट्रोलिंग की जा रही है। 11.01.2024 को थाना फास्टरपुर पुलिस द्वारा रात्रि पेट्रोलिंग के दौरान रात्रि 10-11 बजे मुंगेली-पंडरिया रोड मुख्य मार्ग पर ग्राम बैहरसरी में एक 60 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति बदहवास बैठा मिला जो पुलिस पार्टी द्वारा पूछताछ करने पर अस्पष्ट रूप से बातचीत किया तथा अपना नाम पता सही स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा था। उनके जेब में रखे आधार कार्ड के अवलोकन पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति क नाम राजेन्द्र सिंह राजपूत पिता वीर सिंह राजपूत ग्राम खजुरिया थाना टोरा जिला सागर(म.प्र.) का निवासी है।उसके पास रखे मोबाईल में प्राप्त नबरों पर संपर्क करने पर पता चला कि वह करीबन 10 दिन पूर्व अपने घर से जगन्नाथपुरी जाने के लिये रवाना हुये थे, वह 3-4 दिनों से अपने घर-परिवार के संपर्क से कट गये थे।

उसके घर वाले अपने स्तर पर खोजबीन कर रहे थे, किन्तु कोई पता नहीं चल रहा था । फास्टरपुर पुलिस द्वारा उनके बेटा अमन राजूपत को सूचना देने पर उनके द्वारा अपने पिता को लेने परिवार सहित आना अवगत कराया गया। मानसिक रूप से विक्षिप्त राजेन्द्र सिंह के भोजन एवं ठहरने की समूचित व्यवस्था की थाना फास्टरपुर द्वारा किया गया है ।
12.01.2024 को राजेन्द्र सिंह के पुत्र अमन राजपूत अपने अन्य परिजन के साथ थाना फास्टरपुर को आये और अपके पिता राजेन्द्र सिंह को सकुशल एवं सुरक्षित पाकर थाना फास्टरपुर पुलिस एवं छ0ग0 पुलिस को सहृदयता की प्रशंसा करते हुये आने साथ अपने सकुनत के लिये रवाना हुये ।
इस मानवीय कार्य में थाना प्रभारी उनि सुशील कुमार बंछोर, प्रआर रामफल साहू, आर. पृथ्वी सिंह राजपूत, आर. देवीचंद नवरंग एवं पुलिस मित्र हरिश बघेल की सराहनीय भूमिका रही ।