छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व.अजित जोगी के तृतीय पुण्यतिथि पर वनांचल क्षेत्र में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन…

हरिपथ ◆ मुंगेली/लोरमी ◆ 30 मई अजित जोगी के तृतीय पुण्यतिथि पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के द्वारा कार्यकर्ताओं ने वनचंल के ग्रामो में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किये। जिसमे सर्वप्रथम खुडिया में स्व. अजीत जोगी को कार्यकर्ताओ एवं खुडिया के निवासियों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

आदिवासी अंचल के लोगो के भावनाओ के अनुरूप ग्राम बाहुड,जमुनाही,जाखड़बांधा, सुरही, अतरिया, बम्हनी, कटामि, छपरवा, तिलाईडबरा, लमनी में जोगी जी का श्रद्धांजलि सभा मे वनवासी सामिल हुये। जिसमें स्थानीय लोगो द्वारा जोगी जी को याद करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये।
इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने कहा जोगी जी आज हमारे बीच नही है, किंतु अपनी विचारधारा एवं गरीबो के प्रति अनुसूचित जाति एवं आदिवासी समाज के प्रति जो लगाव और जुड़ाव जोगी जी रखते थे, इस कारण से जोगी जी आज भी छत्तीसगढ़ के लोगों के हृदय में निवास करते है। श्री त्रिपाठी ने कहा श्रद्धांजलि सभा आदिवासी अंचल में रखने का मतलब यही था, कि आप सभी आदिवासी भाइयो के बीच से ही निकलकर जोगी जी मुख्यमंत्री बने थे, जोगी जी के द्वारा बनाये गए लगभग 16 योजनाए उनके जाने के बाद भी पूरे देश मे चल रहे है यही जोगी जी महानता है, हम सभी आपसे अपील करते है आने वाले समय मे जोगी जी के सपनो का छत्तीसगढ़ बनाने में योगदान देवे, जोगी जी की यादें सदैव स्मरणीय रहेंगी।

कार्यक्रम को नरोत्तम कश्यप, नोहर चतुर्वेदी, भीम भारत, अली कौसल, राजा त्रिपाठी, देवेंद्र पालेकर, एवं रामाप्रसाद पटेल ने सम्बोधित किये। सभा में भानु खांडे,कलम मिरी, विशु खरे, विकास सेन, रामफल निषाद, अजय गिरी, मोहन कश्यप, रंजु सेन, योगेश ठाकुर, चोवा कुर्रे, शुभम राठौर, आरिफ बेग, नारायण सेन, सरजू निर्लमकर, श्रवण साहू, गोविंदा बघेल, आकाश बैगा, अंकित जोगन्स, अजय यादव, आदि उपस्थित रहे..!
मुंगेली रामगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी का पुण्यतिथि मनाई गई
मुंगेली छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस जे.के संस्थापक अजीत जोगी का तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर जनता कांग्रेस जे मुंगेली के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अजीत जोगी के फोटो पर माल्यार्पण किया गया और उनके कार्यों और जीवनी को याद किया गया तत्पश्चात इस अवसर पर पदाधिकारीयों द्वारा रामगढ़ में स्थित वृद्धाश्रम में फल एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित किया गया इस अवसर पर जनता का कांग्रेश जे. मुंगेली के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से कार्यवाहक अध्यक्ष फूलसिंह महिलांग, शहर अध्यक्ष महेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष सुख प्रसाद ,अल्पसंख्याक अध्यक्ष मुमताज अली ,युवा मोर्चा अध्यक्ष जितेंद्र आहिरे ,कमल जांगड़े , शहर उपाध्यक्ष जयकांत केसरवानी ,दिनेश ठाकुर, पोरा बंजारे, मेघू गर्ग, भूपेश जोशी ,भागीरथी, रहमूद अली ,रेशम साहू एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
