मुंगेली

मुंगेली शहर के आसपास कालोनी एक्ट के प्रावधानों के विपरित अनियमित 9 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम की कार्यवाही,कलेक्टर के आदेश पर चला बुलडोजर…

हरिपथमुंगेली◆ 11 जुलाई शासन के निर्देशों व कालोनी एक्ट के प्रावधानों के विरूद्ध शहर व आसपास हो रहे अनियिमित प्लाटिंग पर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। अधिकारियों ने बुलडोजर लेकर अवैध प्लाट पर चलाया।

कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार शहर व शहर के आसपास अनियमित प्लाटिंग करने वालों के विरूद्ध राजस्व विभाग व नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई है।
मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो ने बताया कि राजस्व विभाग व नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा नगरपालिका क्षेत्र में एसएनजी काॅलेज के सामने व पीछे, शिक्षक नगर में नाला के पास, नवापारा मार्ग व लोरमी बायपास मार्ग, शहर के बाहर रामगढ़ में नहर मार्ग तथा जिला चिकित्सालय मार्ग सहित कुल 09 अवैध प्लाटिंग की संरचना पर नियमानुसार कार्यवाही कर संरचना को हटाया गया है। उन्होंने बताया कि कालोनी एक्ट के प्रावधानों के विपरीत अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही के संबंध में सभी संबंधितों को पूर्व में नोटिस जारी किया गया था। जिसके उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मुंगेली, नगरपालिका अधिकारी मुंगेली, राजस्व निरीक्षक सहित राजस्व विभाग व नगरपालिका के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!