CG-Newsआस्थापशुधनपुलिसलोरमीसफलतास्वास्थ्यहादसा

मानवीय पहल:50 फिट पुराने गहरे कुआं में गिरे मवेशी को एनडीआरएफ व पुलिस की टीम ने सुरक्षित निकाला…

हरिपथलोरमी, 4 मई ग्राम बरबसपुर में एक 50 फीट गहरे पुराने कुआं में गिरे एक मवेशी को पुलिस एवं एनडीआरएफ की छह सदस्य टीम की सक्रियता से सुरक्षित कुआं से निकलाकर बचाया एवं समुचित उपचार भी कराया।

पुलिस की मानवी संवेदना को देखने को मिला आज ग्राम बरबसपुर में सुबह 11:00 बजे ग्रामीणों ने थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव को मोबाइल से सूचना मिला कि गांव के पुराने 50 फीट गहरे कुआं में एक मवेशी गिरकर फस गई थी जिसकी जान जोखिम में था। मौके की नजाकत तो देखते हुए तत्काल पुलिस हरकत में आई एवं उच्च अधिकारी को सूचित कर जिला से एनडीआरएफ की 6 सदस्य टीम घटनास्थल पर बुलाया गया।  मवेशी गहरे पुराने कुआं को देखते हुए एक क्रेन जेसीबी की भी घटनास्थल पर पुलिस ने उपलब्ध कराया ।

 पुलिस ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत कर एक से दो घंटे घटनास्थल पर 6 सदस्य टीम नीचे उतर कर मवेशी को सुरक्षित कुआं से बाहर निकल गया। तत्काल घटना स्थल पर मदद मिलने से मवेशी जान भी बच गई पुलिस ने घायल मवेशी को पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। स्वस्थ्य होने से उसे छोड़ दिया गया। 

ग्रामीणों ने पुलिस की गंभीरता एवं मानवीय चेहरा को भी देखकर ग्रामीणों ने टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया।पुलिस ने ग्रामीणों ने जानकारी दिया उक्त कुआं पुराने एवं उपयोगी नही होने के कारण जल्द ही बंद करने निर्देश दिए। जिससे अन्य दुर्घटना से नही हो सके। 

error: Content is protected !!