मुंगेली

मुंगेली के युवा मोर्चा ने धर्मजीत सिंह के भाजपा में प्रवेश करने पर स्वागत किये,

हरिपथमुंगेली◆ (फलित जांगणे) 16 अगस्त लोरमी विधानसभा सीट से चार बार के विधायक धर्मजीत सिंह का स्थानीय विश्राम गृह में जिला युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने उनके नगर आगमन पर आतिशी सत्कार के साथ फूलमाला भेंटकर स्वागत किये।

इस समय बिलासपुर संभाग में मजबूत और लोकप्रिय नेता धर्मजीत सिंह का का भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी अरविन्द सिंह राजपूत के नेतृत्व में ग्राम कोदवा बानी के दर्जनों नव युवकों ने विश्राम गृह मुंगेली पहुँचकर धर्मजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने पर उन्हें पुष्पगुच्छ तथा पुष्पमाला पहनाकर उनका स्वागत किये । जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने धर्मजीत जैसे कद्दावर जनप्रिय नेता का भाजपा प्रवेश से युवाओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है,जिला सहित बिलासपुर सम्भाग में भजपा को मजबूत नेतृत्व मिलेगी और उनके मार्ग दर्शन में एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सस्ता में आसीन होंगे। उन्होंने कहा कि लोग पूरे विश्वास के साथ भाजपा की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर सरकार बनाने के लिए काम करेंगे।


धर्मजीत सिंह से आत्मीय मुलाकात करके युवाओं में हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा देश सुरक्षित हाथों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में युवाओं का भविष्य सवंर रहा है। उन्होंने मोर्चा के युवाओं को भरोसा दिलाया कि पार्टी और आप जहाँ बोलेंगे वहा खड़ा होकर आपके हर दुख दर्द में सामिल होंगे।

इस अवसर पर अरविन्द सिंह राजपूत, आकाश निर्मलकर, संदीप जायसवाल, रघुनाथ सिंह राजपूत, हेमराम साहू, सूर्या ठाकुर, तोखूराम साहू, दुलार सिंह, सूरज ठाकुर, नरेन्द्र श्रीवास, भूपेन्द्र ठाकुर, गौतम निर्मलकर, सोनम ठाकुर, संजय ध्रुव, भगेला ध्रुव, रवि निषाद, रोशन चेलक, सहित अन्य युवा मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!