
हरिपथ–लोरमी– 10 जनवरी थाना चिल्फी द्वारा जुआ खेल रहे 10 आरोपियों के विरुद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत की गई कार्यवाही।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिल्फ़ी पुलिस ने जुआ खेलने वाले 10 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है। पुलिस ने ग्राम धरमपुरा में दबिश देकर जुआ खेल रहे 05 आरोपी 1) संतन गोयल, 2) मोहले बंजारे, 3) सुरेश कुर्रे, 4) चंद्रभान गोयल, 5) गजेन्द्र बर्मन के कब्जे से राशि 1120/- रूपये, तथा ग्राम मोहनपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे 05 आरोपी 1) कमलेश साहू, 2) धन्नू पटेल, 3) नारायण साहू, 4) अर्जुन लाल साहू, 5) छेदीराम साहू के कब्जे से राशि 2120/- , कुल राशि 3240/- जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।