परसवारा वनक्षेत्र मे पेड़ पर लटकते हुई एक लाश मिलने से हड़कंप मची,पुलिस मामले की जांच में जुटी…..

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 16 नगर से महज 4 किलोमीटर दूर ग्राम परसवारा वनक्षेत्र मे पेड़ पर लटकते हुये एक लाश मिलने से हड़कंप मच गया। गाँव के गबदा जलाशय के ऊपर गबदा झरना नजदीक एक परसा पेड़ लाश लटकने की सूचना स्थानीय कोटवार ने दी है। पुलिस घटना स्थल पहुँचकर मामले की जांच में जुट गयी है।
16 जून को ग्राम परसवारा के कोटवार ने सूचना दिया कि वनक्षेत्र कक्ष क्रमांक 1535 गबदा झरना के नजदीक बांस प्लांटेशन में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटक रही है। गाँव के कुछ लोगो ने उक्त घटना के बारे में कोटवार को सूचना दिया था,तस्दीक के बाद कोटवार ने थाने में सूचित किया। मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात शव एक 35 से 40 वर्षीय एक पुरुष बताया जा रहा। शव लगभग 5 से 7 दिन पुरानी बतायी जा रही है। लाश डिकम्पोज होने के कारण पीएम घटना स्थल पर ही कराया गया। पुलिस ने स्थानीय मुक्तिधाम की मदद से घटना स्थल पर ही एक्सीवेटर से खुदवाकर लाश को दफनाया गया। पीएम के बाद शव से बिसरा रिपोर्ट लैब भेजेगी एवं फ़िलहाल शव का शिनाख्त नही हो पाया है,पुलिस पतासाजी में जुटी है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।
गौरतलब है, कि जिस स्थल अज्ञात शव मिला है,ग्रामीणों का आवागमन कम होता है। कुछ माह पूर्व उसी रास्ते मे बायसन की भी लाश मिली थी। ऊपरी हिस्से में गबदा के झरना स्थित है,जहाँ क्षेत्र के लोग अक्सर पिकनिक मनाने जाये करते है। घटना स्थल पर तत्काल टीआई गौरव पांडे, एसडीओपी माधुरी धिरही सहित सबदल पहुँचकर घटना स्थल की निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर रहें है।
बीएमओ डॉ जीएस दाऊ ने बताया कि ग्राम परसवारा में एक लाश को एसडीएम के आदेश पर घटना स्थल पर पीएम करने निर्देश प्राप्त हुआ है,एक डॉक्टर को पोस्टमार्टम करने ड्यूटी लागये है।